देश में एक बार फिर से कोरोना के केस (corona cases) बढ़ने लगे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक गुरुवार को बीते 24 घंटे में 43 हजार 509 नए कोरोना केस आए हैं जबकि 640 की मौत हुई है.
अहम ये है कि लगातार दूसरे दिन केरल में 22 हजार से ज्यादा केस आए हैं...यानी आधे से अधिक केस अकेले केरल से आ रहे हैं. फिलहाल केरल, महाराष्ट्र (Kerala, Maharashtra) और उत्तर पूर्व के राज्य सबसे ज्यादा चिंता का सबब बने हुए हैं. केरल के बाद सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से आ रहे हैं.
बीते 24 घंटे में 38 हजार 465 मरीज ठीक हुए हैं. परेशानी ये है कि एक बार एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या 4 लाख से ज्यादा हो गई है. अब देश में 4 लाख 3 हजार 840 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.38% है. वैक्सीनेशन (Vaccination) के मोर्चे पर भी अच्छी खबर है. बुधवार को 43 लाख 92 हजार लोगों को वैक्सीन लगी. जिससे वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 45 करोड़ 7 लाख 6 हजार 257 हो गया.