देश में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) अब बेहद कमजोर पड़ती जा रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry)के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं. सोमवार सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 39,361 नए कोरोना केस (Corona Case) आए और 416 मरीजों की मौत इस महामारी की वजह से हुई. हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या करीब 36 हजार ही है जिसका मतलब ये है कि 24 घंटे में 2977 एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है.
देश में फिलहाल कोरोना के 4 लाख 11 हजार एक्टिव केस (Active Case) है. कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 11 हजार हो गई है जबकि अब तक 4 लाख 20 हजार 967 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
वैक्सीनेशन की बात करें तो हमेशा की तरह रविवार को इसकी रफ्तार बेहद धीमी थी. बीते 24 घंटे में 18 लाख 99 हजार टीके लगाए गए. इससे वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा बढ़कर अब 43 करोड़ 51 लाख हो चुका है. केन्द्र का दावा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 45.37 करोड़ से ज्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. यानी राज्यों के पास फिलहाल 3.09 करोड़ डोज उपलब्ध है.