पूरे देश में कोरोना की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है लेकिन राजधानी दिल्ली में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. सोमवार सुबह जो आकड़ें आए वो भी इसकी तस्दीक करते हैं. उसके मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 7340 नए केस सामने आए जबकि 96 लोगों ने दम तोड़ दिया. दिल्ली में अबतक 4 लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना हुआ जिसमें से 4 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं. कोरोना संक्रमण से दिल्ली में अबतक 7519 लोगों की मौत हुई है. वैसे दिल्ली में कोरोना को काबू में करने के लिए केजरीवाल सरकार और केन्द्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं. रविवार को हुई आपातकालीन बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिसके तहत अब दिल्ली में रोजाना 1 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जाएंगे. इसके अलावा मरीजों के लिए बेडों की संख्या में काफी बढ़ोतरी की गई है.