देशभर में जारी वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बीच कोरोना के नए मामलों में भी कमी आई है.मंगलवार सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में देश में 9,110 नए केस आए जबकि 78 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मामलों के साथ अब कुल मरीजों की तादाद 1 करोड़ 8 लाख 47 हजार 304 हो गई है. इनमें से 1,43,625 केस एक्टिव हैं, जबकि 1,05,48,521 लोग रिकवर हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में हुई 78 मौतों के बाद कोरोना के कारण जान दंवाने वालों की कुल संख्या1,55,158 पहुंच गई है. वहीं अब तक 62,59,008 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वैसे अहम ये भी है कि देश में सबसे ज्यादा खराब हालत महाराष्ट्र और केरल के हैं. इन दोनों राज्यों से 71% मामले आ रहे हैं.