देश में एक बार फिर बीते 24 घंटों के दौरान कोविड के नए मामलों की संख्या 20 हजार से नीचे रही है. गुरवार सुबह सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में कोरोना के 16,946 नए मरीज मिले. नए मरीजों की इस संख्या के बाद अब देश में कुल मरीजों की तादाद 1,05,12,093 हो गई है जिसमें से 1,01,46,763 मरीज ठीक हो चुके हैं. सरकार के मुताबिक देश में अब 2,13,603 एक्टिव मरीज हैं और इनमें से भी कई जल्द ठीक हो जाएंगे. बीते 24 घंटों के दौरान देश में 198 लोगों की मौत हुई और अब तक 1,51,727 लोग देश में इस महामारी के चलते मारे जा चुके हैं.