राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. यहां गुरुवार को एक दिन में 261 नए मरीज मिले हैं जबकि एक शख्स की मौत हुई है.अब दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,915 हो गई है. नए मामले बुधवार को 66,432 लोगों की कोविड-19 के लिए हुई जांच में सामने आए. ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को संक्रमण का आंकड़ा 6.40 लाख से अधिक हो गया. दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या बुधवार के 1584 से बढ़कर गुरुवार को 1701 हो गई, जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.39 फीसदी हो गई.