उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. रावत ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और लक्ष्ण भी नहीं हैं. अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा. साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट करा लेने की अपील की है.