महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ने लगा है. यहां रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को यहां पहली बार नए मामलों की संख्या तीन हजार को पार चली गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 3260 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66 हजार 988 हो गई है. इनमें से 41 हजार 641 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जबकि कोरोना के कारण अब तक 1426 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बात करें बिहार की तो यहां भी कोरोना अब डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 2605 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,919 हो गई है.