यूपी में कोरोना का कहर, पहली बार एक दिन में 3000 से ज्यादा केस

Updated : Jul 26, 2020 20:41
|
Editorji News Desk

महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ने लगा है. यहां रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को यहां पहली बार नए मामलों की संख्या तीन हजार को पार चली गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 3260 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66 हजार 988 हो गई है. इनमें से 41 हजार 641 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जबकि कोरोना के कारण अब तक 1426 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बात करें बिहार की तो यहां भी कोरोना अब डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 2605 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,919 हो गई है. 

कोरोना वायरसकोरोना संक्रमणबिहारउत्तर प्रदेश

Recommended For You