देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बरकरार है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7340 नए मामले आए हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 44,456 हो गई. तो वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 96 लोगों की मौतों के साथ अब दिल्ली में करने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7519 हो गया है. दिल्ली के कुल मामलों की बात करें तो ये बढ़कर 4 लाख 82 हजार 170 हो गए, जबकि 4 लाख 30 हजार 195 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर जा जुके हैं. दरअसल त्योहारी सीजन होने की वजह से दिल्ली की हालत कोरोना ने फिर से खराब की है. दिल्ली हाईकोर्ट भी लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए केजरीवाल सरकार को फटकार लगा चुका है.