उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में सूबे में कोरोना (Corona के 37238 नए केस सामने आए हैं जो कि एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा केस हैं, वहीं बीते 1 दिन में 199 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश (Uttar Pradesh) में संक्रमित मरीज़ों की तादाद 10 लाख पार कर गई है और इस वक्त राज्य में 2 लाख 73 हजार 653 एक्टिव केस हैं. वहीं बात राजधानी लखनऊ( Lucknow) की ही करें तो वहां बीते 24 घंटे में पांच हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, हालंकि लखनऊ में 7,165 लोग रिकवर भी हुए हैं.इस बीच राज्य में 19 से 20 फीसदी के दर से कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़ने लगे हैं. इससे पहले ये 10 से 12 फीसदी के आस पास रहती थी . माना जा रहा है कि राज्य में पंचायत चुनाव के बाद संक्रमण तेजी से फैला है,19 अप्रैल को राज्य में दूसरे चरण का मतदान हुआ था और इसके बाद मामले 28 से 30 हजार के पार निकल गये.
17 अप्रैल को राज्य में कोरोना के 27,426 मामले थे
18 अप्रैल को 27,357 नए केस सामने आए
20 अप्रैल को राज्य में केस बढकर 28,287 हो गए
तो वहीं 21 अप्रैल को ये आंकड़ा 33,214 केसों का था
22 अप्रैल को सूबे में 34,379 नए केस सामने आए