देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार माने जा रहे डेल्टा वायरस ने ही उत्तर प्रदेश (UP) में भी कहर बरपाया. सूबे के जिन 355 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई उनमें से 327 में डेल्टा (Delta) वायरस पाया गया है यानी 92 फीसद सैंपल में डेल्टा वायरस पाया गया. जबकि 28 सैंपल में अल्फा (Alpha) वैरिएंट मिला है. वहीं अभी एक हजार सैंपल के नतीजे आने बाकी हैं. केंद्र सरकार की ओर से जारी डाटा में उतर प्रदेश में डेल्टा वैरिएंट मिलने की बात पहले ही कही गई थी. अब प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि दूसरी लहर में बड़ी संख्या में डेल्टा वैरिएंट पाया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का पता लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए हैं. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर भी सैंपल इन कराई जा रही है. विदेश से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.