देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार छठे दिन इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 14 हजार 264 नए कोरोना केस दर्ज किए गए और 90 लोगों की जान चली गई है. अच्छी बात ये भी है कि बीते दिन कुछ राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. मंत्रालय के मुताबिक अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 91 हजार 651 हो गए हैं. कोरोना के नए मामले केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं अब तक 1,10,85,173 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है.