भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ पिछले एक सप्ताह में तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 36 लाख 21 हजार 245 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 78,512 नए मामले सामने आए हैं वहीं 971 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से अब तक 64,469 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल कोरोना के 7 लाख 81 हजार 975 एक्टिव केस हैं. राहत की बात ये है कि अब तक 27 लाख 74 हजार 802 लोग इस वायरस के संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं. इसके साथ ही भारत 24 घंटे में दर्ज सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाला दुनिया का पहला देश भी बन गया है. इससे पहले अमेरिका में 24 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा करीब 78 हजार केस रिकॉर्ड हुए थे. कोरोना संक्रमितों और मौत की संख्या के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. लेकिन अब अमेरिका-ब्राजील की तुलना में भारत में कई गुना तेजी से मामले बढ़ रहे हैं.