उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण (Covid case in UP) बहुत तेजी से फैल रहा है. हालात ये हैं कि बुधवार को जो मंगलवार के आंकड़े आए हैं उन्होंने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,510 नए केस सामने आए हैं, जबकि ठीक होने वाले मरीज सिर्फ 4,517 हैं. मंगलवार को राज्य में 18,021 नए कोरोना केस आए थे जबकि 85 लोगों की जान चली गई थी. आपको बता दें कि यूपी में अबतक कोरोना से 9,376 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार के मुताबिक रविवार को प्रदेश में करीब 2 लाख 10 हजार सैंपल की जांच की गई.
यूपी में बीते एक सप्ताह में कोरोना के मरीज 204 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं और रिकवरी रेट (Recovery Rate) मार्च के अंतिम सप्ताह के 98 प्रतिशत से घटकर इस वक्त 85 प्रतिशत रह गया है. इस कोरोना विस्फोट के चलते 7 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा संस्थानों में OPD सेवाएं बंद कर दी गई हैं. बहुत जरूरी सर्जरी को छोड़कर बाकी सभी तरह के ऑपरेशन भी टाल दिए गए हैं. हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. यूपी में कोरोना के बिगड़ते हालात को लेकर मंगलवार को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि क्यों ना राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन लगा दिया जाए.