देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना का विस्फोट हुआ है...रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में रिकॉर्ड 78,761 नए केस सामने आए.जो किसी एक दिन में सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड है. जिससे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख को पार कर 35 लाख 42 हजार 734 हो गई है. वहीं देश में 7 लाख 65 हजार 302 एक्टिव केस मौजूद है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 948 लोगों की जान भी गई. इससे देश में अब तक कुल 63 हजार 498 लोगों की जान जा चुकी है. इन सबके बीच बीते एक दिन में 64 हजार 935 लोग कोरोना से ठीक भी हो गए हैं. जिससे देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या 27 लाख 13 हजार 934 हो गई है. इसके अलावा 29 अगस्त को ही देश में सबसे ज्यादा टेस्ट भी हुए. ICMR के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 10 लाख 55 हजार 027 कोरोना टेस्ट किए गए. देश में कोरोना का डेथ रेट घटकर 1.79 फीसदी पर पहुंच गया है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 76.6 प्रतिशत है.