Corona Second Wave:
सवाल - क्या देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई है?
जवाब-
नहीं, अभी दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है
कई देशों में फिर से केस बढ़ने लगे हैं
भारत के भी कुछ राज्यों में केस बढ़े हैं
जी हां, देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में सबको आगाह किया है. सरकार ने कहा है कि लोग कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करें, क्योंकि अभी भी देश कोरोना की दूसरी लहर की चुनौतियों का सामना कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ब्रिटेन, रूस, बांग्लादेश और साउथ कोरिया में कोरोना केस फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए हमें बहुत एहतियात रखने की जरूरत है.
दरअसल एक बार फिर कम हो रहे केस कुछ जगहों पर बढ़ने लगे हैं, हां ये जरूर है कि अप्रैल मई के मुकाबले ये अभी काफी कम हैं, पर जरूरत है कि हम सब एहतिया बरतें और सुरक्षित रहें.