रिलायंस कम्युनिकेशंस और जियो के बीच करार खत्म

Updated : Mar 19, 2019 10:00
|
Editorji News Desk
स्वीडन की कंपनी एरिक्सन को भुगतान करने के तुरंत बाद रिलायंस कम्युनिकेशंस ने रिलायंस जियो के साथ दूरसंचार संपत्तियों की बिक्री के लिए दिसंबर 2017 में किया गया करार समाप्त करने का ऐलान कर दिया । यह सौदा 17,000 करोड़ रुपये का था । करीब 15 माह पहले अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस की संपत्तियों की बिक्री अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी की कंपनी को करने का करार किया था। दोनों समूहों ने सरकार और करदाताओं से मंजूरी मिलने में देरी और कई तरह की अड़चनों के बाद ये समझौता समाप्त किया जाता है।
मुकेशअंबानीरिलायंसजियोरिलायंस कम्युनिकेशंसअनिलअंबानीव्यापार समझौतास्वीडिश कंपनी एरिक्सन

Recommended For You