वेबसीरीज़ तांडव को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है. चारों तरफ से विरोध के बाद सीरीज़ के मेकर्स ने सोमवार को ही एक बयान जारी कर माफी मांगी थी. अब सीरीज़ के प्रोड्यूसर्स ने कहा है कि वो जल्द ही सीरीज में बदलाव करने जा रहे हैं. सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.जफर ने कहा कि हमारा इरादा किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने का नहीं था, इसीलिए तांडव के कास्ट और क्रू ने सीरीज के कंटेट में बदलाव का फैसला किया है दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई सीरीज के आने के बाद से ही मुंबई में बीजेपी के कुछ नेताओं ने सीरीज़ को लेकर विरोध किया था और बैन लगाने की मांग की थी, जिसके बाद अमेजन प्राइम को सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से तलब किया था.