पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का हैदराबाद में 77 साल की उम्र में निधन हो गया.. खबरों के मुताबिक वे बुखार और निमोनिया से पीड़ित थे. जयपाल रेड्डी का जन्म 16 जनवरी 1942 को हैदराबाद के मदगुल में हुआ था. पांच बार सांसद रहे जयपाल रेड्डी के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. रेड्डी चार बार विधायक, चार बार लोकसभा सांसद और दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. जयपाल रेड्डी साल 2004 में मिर्यालगुडा सीट से चुनाव जीते और उन्हें UPA सरकार में केंद्रीय मंत्री पद दिया गया. साल 2009 में भी उन्हें UPA सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री बनाया गया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया.