आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने एक बड़े चेहरे को पार्टी को शामिल किया है. मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला ने CM चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस का हाथ थामा. अभी ये साफ नहीं हुआ है कि कांग्रेस की ओर से उन्हें आगामी चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा या नहीं.
इस दौरान, सीएम चन्नी ने कहा कि उन्होंने सभी का दिल जीता है. वह किसान के बेटे हैं. वहीं, पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मूसे वाला पर आर्म्स एक्ट को लेकर सवाल पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा कि अभी ये मामले कोर्ट में हैं. बता दें कि मूसे वाला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के दो केस दर्ज हैं, जिनको लेकर विपक्षी पार्टियां कांग्रेस पर हमलावर हो गईं है.