Rajasthan Congress में एक बार फिर से सक्रियता बढ़ गई है और ऐसा अनुमान है कि यहां भी किसी ना किसी स्तर पर बदलाव नजर आ सकता है. शुक्रवार को सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने दिल्ली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से मुलकात की. तीनों नेताओं के बीच एक हफ्ते से भी कम समय में ये दूसरी मुलाकात थी. इस बैठक ने दिल्ली से लेकर जयपुर तक एक बार फिर से अटकलों के बाजार को गरम कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पार्टी पायलट को गुजरात में संगठन का काम सौंप सकती है. राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं और कांग्रेस की कोशिश बीजेपी को उसके गढ़ में ही मात देने की है.
वहीं जानकारी ये भी है कि सचिन पायलट ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) का अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री बनने से इंकार कर दिया है. पायलट का कहना है कि वो साढ़े 6 साल तक पीसीसी अध्यक्ष रह चुके हैं, ऐसे में वो एक बार फिर इस पद पर काम नहीं करना चाहते.
ये भी पढ़ें: AAP ने केंद्र -पुलिस पर उठाए सवाल, कांग्रेस बोली- केंद्र व केजरीवाल दोनों जिम्मेदार