BJP लिखे EVM मशीन, Cong ने कहा सबका नाम लिखो नहीं तो इसे हटाओ
Updated : Apr 27, 2019 21:59
|
Editorji News Desk
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वो उन EVM मशीनों को तुरंत चुनाव में इस्तेमाल से रोके, जिनपर भाजपा के सिंबल के साथ भाजपा भी लिखा है. कांग्रेस का कहना है कि या तो आयोग उनका इस्तेमाल फौरन रोके नहीं तो सभी पार्टियों का नाम भी उन EVM मशीनों में डाले. अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि ईवीएम पर सिर्फ पार्टी सिंबल हो सकता है उसका नाम नहीं.
Recommended For You