महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. उनकी मुहिम पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसा है. फडणवीस ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ये सरकार 6 महीने से ज्यादा चलेगी. उन्होंने बीजेपी विधायकों की बैठक में कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार के अलावा कोई विकल्प है ही नहीं. उधर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनका न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार है. इससे पहले बीजेपी राज्यपाल से मिलकर कह चुकी है कि वो सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है.