कांग्रेस के 134 वें स्थापना दिवस के मौके पर देशभर में पार्टी का विरोध मार्च है. जिसके जरिए "संविधान बचाओ-भारत बचाओ" का संदेश देने की योजना है. इस अवसर पर दिल्ली में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया, इस दौरान दौरान राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, ए.के. एंटनी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहें. वहीं चेन्नई में मुंबई समेत कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर विशाल रैली निकाली.