कश्मीर पर CONG मैनिफेस्टो: आर्टिकल 370 नहीं बदलेगा, AFSPA पर विचार

Updated : Apr 02, 2019 19:05
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में तमाम मुद्दों के साथ कश्मीर मुद्दे का भी जिक्र किया है. कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आती है तो संविधान के अनुच्छेद 370 को किसी भी हालत में नहीं बदलने देगी. कांग्रेस ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए कहा है कि, इस मुद्दे को सिर्फ बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है. वहीं AFSPA और अशांत क्षेत्र अधिनियम पर समीक्षा की बात कही गई है. वहीं, पाकिस्तान के मसले पर मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही गई है. घुसपैठ के लिए और सैन्य बलों की तैनाती होगी लेकिन सिविलियन इलाकों में सैनिकों की तैनाती में कमी की जाएगी.
AFSPA में बदलावकांग्रेसआर्टिकल 370कांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधीजम्मूकश्मीरपाकिस्तानघोषणापत्रभारतीयसेनाकांग्रेसघोषणापत्रमैनिफेस्टो

Recommended For You