भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को बड़ा झटका देते हुए ब्रिटेन की एक अदालत ने गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में उसके प्रत्यर्पण का आदेश दिया. नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने सवाल खड़े करते हुए पूछा कि ये किसकी सफलता है ? देश की एजेंसी की या फिर ब्रिटेन के कानून की?. उन्होंने आगे कहा कि हम आशा करते हैं कि जल्द ही भगोड़े नीरव मोदी भारत लौटे और सच्चाई बताए.
बता दें कि लंदन में वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट के जिला न्यायाधीश सैमुअल गूजी ने गुरुवार को नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित किए जाने के पक्ष में फैसला सुनाया. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि नीरव मोदी को भारत में कई सवालों के जवाब देने है.