कांग्रेस का दावा, 'आप' के 9 MLA बदल सकते हैं पाला

Updated : Mar 07, 2019 09:16
|
Editorji News Desk
आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने से इनकार करने के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि आप के 9 विधायक उसके संपर्क में हैं। ये दावा दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने किया है। इससे पहले मंगलवार को 'आप' विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे थे और प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित मुलाकात की थी। कोचर का दावा है कि पाला बदलने वाले विधायकों ने शीला दीक्षित से बात की है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने इस टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
शीलादीक्षितगठबंधनप्रदेशअध्यक्षशीलादीक्षितआम आदमी पार्टीराहुलगांधीअरविंदकेजरीवालकांग्रेसदिल्लीकांग्रेस

Recommended For You