बंगाल में फिर बवाल, शांति मार्च के दौरान फैली अशांति

Updated : Jun 25, 2019 22:26
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल में आए दिन हो रही हिंसक झड़प के बीच मंगलवार को कांग्रेस और सीपीएम ने शांति मार्च निकाला, और वो भी हिंसा से अछूता ना रहा. भाटपाड़ा इलाके में निकाले गये शांति मार्च के दौरान कांग्रेस और सीपीएम के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. बंगाल पुलिस ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका और फिर शांति मार्च हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. सोमवार को भी इसी इलाके से 50 देसी बम बरामद किये गए थे.
सीपीएमहिंसासोमवारकांग्रेसपश्चिमबंगालकार्यकर्तापश्चिम बंगालहिंसक झड़प

Recommended For You