BJP के घोषणापत्र को CONG ने बताया 'झांसा पत्र'

Updated : Apr 08, 2019 16:24
|
Editorji News Desk
बीजेपी के घोषणापत्र को कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा बताया है, और पूछा है कि मोदीजी पहले ये बताएं कि 2014 के वादों का क्या हुआ. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा है कि पीएम मोदी को संकल्प पत्र नहीं, बल्कि 2014 के वादों को पूरा न करने के लिए माफीनामा जारी करना चाहिए था. भाजपा का संकल्प पत्र जारी होते ही कांग्रेस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपनी और भाजपा के घोषणापत्र का कवर पेज दिखाते हुए लिखा कि- घोषणा पत्र की तस्वीर बताती है कि हमारे लिए देश के लोग महत्वपूर्ण हैं और उनके लिए अपना चेहरा। बाइट- अहमद पटेल
पीएमनरेंद्रमोदीमाफीबीजेपीघोषणापत्रआरोपकांग्रेसअहमद पटेलमोदी

Recommended For You