'कांग्रेस मुक्त' हुआ तेलंगाना, TRS में शामिल हुए 12 विधायक

Updated : Jun 06, 2019 22:13
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भी कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं....अब तेलंगाना में कांग्रेस के 18 में से 12 विधायकों ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिती में शामिल होने का फैसला लिया है. कांग्रेस के इन विधायकों ने विधानसभा स्पीकर पोचराम श्रीनिवास से मुलाकात की..जिसके बाद स्पीकर ने इन्हें अपनी अनुमति दे दी. खास बात ये हे कि इन विधायकों के खिलाफ दलबदल कानून के मुताबिक कार्रवाई भी नहीं हो सकती है...क्योंकि अगर किसी पार्टी के दो तिहाई विधायक किसी दूसरे पार्टी में विलय करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है...और इनकी सदस्यता भी बरकरार रहती है.
तेलंगानाकांग्रेसतेलंगानासत्ताकार्रवाईलोकसभाचुनावटीआरएसकार्रवाईविधायककांग्रेसफैसलालोकसभा चुनाव

Recommended For You