23 फरवरी से शुरू हुए दिल्ली दंगे जो तीन दिन तक चले उनपर बुधवार 11 मार्च को संसद में चर्चा हुई. होली की वजह से दिल्ली हिंसा पर पहले चर्चा नहीं हुई थी. होली के बाद बुधवार को दोपहर बाद लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने ये मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार खत्म हो गया है लेकिन दिल्ली की खून की होली हमारा पीछा नहीं छोड़ती. उन्होंने सवाल किया कि देश की राजधानी में संसद भवन से कुछ दूर 3 दिन तक दंगे होते रहे और सरकार कैसे इसे काबू नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि अगर सरकार कोशिश करती तो दंगे तुरंत रोके जा सकते थे. उन्होंने पुरानी कहावत भी याद दिलाई कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बंसी बजा रहा था.