कांग्रेस ने रायबरेली सदर से अपनी विधायक अदिति सिंह को अनुशान तोड़ने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है, और कहा है कि दो दिन में इसका जवाब दें वर्ना उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. दरअसल पार्टी व्हिप के बावजूद गांधी जयंती पर अदिति सिंह ने यूपी विधान सभा के विशेष सत्र में न सिर्फ हिस्सा लिया था, बल्कि अपने विचार भी रखे थे. इसके बाद उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी. यही नहीं अदिति सिंह पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की अगुवाई में राजधानी लखनऊ में निकाली गई पदयात्रा में भी नहीं पहुंची थीं. वहीं अपनी विधायक की इस हरकत से नाराज रायबरेली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इस्तीफे की मांग की. तो उधर योगी सरकार उनपर मेहरबान है, उसने सोनिया गांधी के क्षेत्र रायबरेली से कांग्रेस की इन विधायक को वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी है.