IPO यानि इनिशियल पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनियां अगस्त में 28,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जुटाने की तैयारी में हैं. जुलाई में 6 कंपनियों ने पब्लिक ऑफर के जरिए 14,629.5 करोड़ रुपये जुटाए. इनमें Zomato का IPO सबसे बड़ा रहा.
अब अगस्त में लगभग 18 कंपनियां IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए आने वाली हैं. विंडलास बायोटेक, देवयानी इंटरनेशनल, एक्सारो टाइल्स और Krsnaa Diagnostics...ये कुछ ऐसी कंपनियां है जिनके IPO 14 अगस्त से खुलने हैं.
कंपनियां क्यों ला रहीं IPO?
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, IPO में कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ने के पीछे कारण हैं...