कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का ब्रिटेन में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है. यहां बिना ट्रैवल हिस्ट्री के बिना भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं.
यूके के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में नए वेरिएंट के अब तक 336 से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए जा चुके हैं. वहीं, अकेले, इंग्लैंड से 261 जबकि स्कॉटलैंड से 71 और वेल्स से 4 केस सामने आए हैं. हालांकि, उत्तरी आयरलैंड में फिलहाल ओमिक्रॉन के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.
38 देशों में फैल चुका है कोरोना का नया वेरिएंट Omicron, फिलहाल कोई मौत नहीं: WHO
हेल्थ मिनिस्टर ने बताया कि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये वायरस कितना खतरनाक है और इस पर वैक्सीन का कितना असर पड़ेगा.