अगले महीने दिल्ली और मुंबई में कॉमिक कॉन फेस्ट
Updated : Nov 26, 2018 17:10
|
Editorji News Desk
कॉमिक बुक्स और पॉप कल्चर के फैन्स के लिए अच्छी खबर, कॉमिक कॉन का लेटेस्ट एडिशन दिल्ली में 7 से 9 दिसंबर और मुंबई में 22 से 23 दिसंबर को होने जा रहा है...दिल्ली में होने वाले इवेंट में हॉट व्हील्स के 50 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जाएगा.....कॉमिक कॉन फेस्ट दुनियाभर में कॉमिक क्रियेटर्स, ऑथर समेत मर्चेंडाइज और पैनल डिस्कशन के लिए फेमस है।
Recommended For You