दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड के साथ कोहरा शुरू हो चुका है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस मौसम में ये अब तक का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के मुताबिक सर्द हवाओं एवं पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हिमपात के कारण दिल्ली में पारा लुढ़का है. दिल्ली ही नहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. राजधानी में पिछले दस वर्षों में इस वर्ष नवंबर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी थी.