पूरे उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का असर फ्लाइट्स और ट्रेनों पर भी पड़ा है. इंडिगो और विस्तारा जैसी निजी एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि, खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली से उड़ान भरने वाली कई विमान प्रभावित हुई हैं. करीब 450 उड़ानों में देरी हुई, तो 21 को डायवर्ट किया गया और 40 उड़ानों को रद्द करना पड़ा. सिर्फ फ्लाइट्स ही नहीं बल्कि ट्रेनों का भी यही हाल है. घने कोहरे के कारण दिल्ली की तरफ आनेवाली 34 ट्रेनें करीब 7 से 10 घंटे तक लेट हो गईं. अब ऐसे में लोगों को ठंड की ठिठुरन और आवागमन में दिक्कत की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.