ठंड का पड़ रहा सफर पर असर, 450 उड़ानें और 34 ट्रेनें हुईं लेट

Updated : Dec 31, 2019 09:37
|
Editorji News Desk

पूरे उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का असर फ्लाइट्स और ट्रेनों पर भी पड़ा है. इंडिगो और विस्तारा जैसी निजी एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि, खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली से उड़ान भरने वाली कई विमान प्रभावित हुई हैं. करीब 450 उड़ानों में देरी हुई, तो 21 को डायवर्ट किया गया और 40 उड़ानों को रद्द करना पड़ा. सिर्फ फ्लाइट्स ही नहीं बल्कि ट्रेनों का भी यही हाल है. घने कोहरे के कारण दिल्ली की तरफ आनेवाली 34 ट्रेनें करीब 7 से 10 घंटे तक लेट हो गईं. अब ऐसे में लोगों को ठंड की ठिठुरन और आवागमन में दिक्कत की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.

Recommended For You