स्कूलों की व्यवस्था को लेकर दिल्ली और यूपी सरकार आपस में भिड़ गए हैं. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. योगी ने कहा कि हमारे प्रदेश में एक लाख 58 हजार से अधिक बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल हैं. जिनमें एक करोड़ 80 लाख से अधिक यानि दिल्ली की जितनी आबादी है, उतने बच्चे पढ़ते हैं. योगी बोले कि स्कूली बच्चों के ड्रेस निर्माण में प्रदेश में बहुत सारे जिलों ने अच्छा काम किया है. सीएम ने कोरोना वायरस को लेकर भी दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर सवाल तंज़ कसा.