बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने की सिफारिश के बाद उन्होंने अपना त्यागपत्र बिहार के राज्यपाल को दिया. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार के आवास पर बुलाई गई बैठक 15 नवंबर तक के लिए टाल दी गई है. खुद नीतीश कुमार ने बताया कि अब 15 नवंबर यानी रविवार को दोपहर 12.30 बजे एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी, इसी बैठक में एनडीए के विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. इसके अलावाा नीतीश कुमार ने जेडीयू पार्टी दफ्तर में वरिष्ठ पार्टी नेताओं से भी मुलाकात भी की.
आपको बता दें कि बिहार चुनाव में NDA को 125 सीटें मिली हैं, इसमें भाजपा को 74 जबकि जेडीयू की सीटें 71 से घटकर 43 हो गई हैं. अगर नीतीश सीएम बनते हैं जिसकी पूरी संभावना है तो वो रिकॉर्ड 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.