तेलंगाना में पिछले एक हफ्ते से हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है, अलग-अलग घटनाओं में 70 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों के घर उजड़ गए. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटों तक तेज बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राहत पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि 'हैदराबाद ने पिछले 100 सालों में ऐसी भारी बारिश नहीं देखी है. उन्होंने सभी प्रभावित गरीब परिवार को 10,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की. इसके अलावा बारिश में जिनके घर पूरी तरह से बर्बाद हुए उन्हें एक-एक लाख और जिनके घरों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची उन्हें 50,000 रुपये दिए जाएंगे.