तेलंगाना के CM बोले- 100 साल में नहीं देखी ऐसी बारिश,खतरा अभी टला नहीं

Updated : Oct 19, 2020 22:58
|
Editorji News Desk

तेलंगाना में पिछले एक हफ्ते से हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है, अलग-अलग घटनाओं में  70 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों के घर उजड़ गए.  मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटों तक तेज बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राहत पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि 'हैदराबाद ने पिछले 100 सालों में ऐसी भारी बारिश नहीं देखी है. उन्होंने सभी प्रभावित गरीब परिवार को 10,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की. इसके अलावा बारिश में जिनके घर पूरी तरह से बर्बाद हुए उन्हें एक-एक लाख और जिनके घरों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची उन्हें 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

 

 

तेलंगानाबारिशके चंद्रशेखर रावखतरा

Recommended For You