जहां सरकार ने कहा है कि बस हफ्ते भर बाद से देश में कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी, वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में कोरोना वैक्सीन लगाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम नीतीश ने मंगलवार को कहा कि राज्य कोरोना टीकाकरण के लिए पूरी तरह से तैयार है और कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए राजधानी पटना से लेकर प्रखंडों तक में पूरी व्यवस्था की गई है. नीतीश ने बताया कि सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 50 साल से ऊपर के लोगों को ये टीका दिया जाएगा.