पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के मामले ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है.इसके बाद हरकत में आते हुए नीतीश कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल से घटना की पूरी जानकारी ली और अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए घटना में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आदेश दिया. रूपेश की हत्या के बाद सत्तारूढ़ भाजपा के दो सांसद गोपाल नारायण सिंह और विवेक ठाकुर ने सीबीआई जांच की मांग की तो विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए से कहा कि उन्हें पद छोड़ देना चाहिए.