कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके में सोमवार रात एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग को लेकर CM ममता बनर्जी ने रेलवे पर निशाना साधा है. आधी रात को ही मौके पर पहुंची ममता ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद रेलवे का कोई बड़ा अफसर मौके पर मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि रेलवे की जिम्मेदारी थी कि राहत कार्य के लिए बिल्डिंग का नक्शा उपलब्ध कराते, लेकिन वे इसमें भी नाकाम रहे. बता दें ममता बनर्जी की सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. साथ ही सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया.