कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश के कई नेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. क्योंकि उनके दो स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए है. बघेल के ओएसडी यानी ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी और पीएसओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बारे में बताया. साथ ही लिखा मेरी रिपोर्ट फिलहाल नेगेटिव आई है, लेकिन एहतियातन मैं अगले चार दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगा.