Clubhouse एंड्रॉयड पर चलाना हो या iPhone पर, अब इसके लिए किसी इंवाइट की जरूरत नहीं होगी. क्लबहाउस दूसरे सोशल प्लैटफॉर्म्स की तरह अब ओपन फॉर ऑल हो गया है. भारतीय यूजर्स को इनवाइट लिंक से Clubhouse के रूम से जुड़ना पसंद नहीं आ रहा था. ऐसे में कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए Clubhouse ऐप में बदलाव किया है.
क्लबहाउस का मेंबर बनने के लिए साधारण तरीके से ऐप इंस्टॉल करें और यूजर आईडी क्रिएट कर चर्चा शुरू करें. Clubhouse की रूम की चर्चा में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को इनवाइट लिंक की जरूरत नहीं होगी. Clubhouse को भारत में इस साल मई माह में एंड्राइड प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया गया था, तभी से Clubhouse भारत में टॉप ट्रेंडिंग ऐप लिस्ट में है.