चुनाव आयोग ने साफ किया है कि उसने NCP चीफ शरद पवार को नोटिस भेजने के लिए आयकर विभाग को कोई निर्देश नहीं दिया है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को शरद पवार ने कहा था कि आयकर विभाग ने चुनावी हलफनामों के सिलसिले में नोटिस भेज सफाई मांगी है. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने तब नोटिस जारी किया, जब चुनाव आयोग ने ऐसा करने को कहा और हम नोटिस का जवाब देंगे. इसी बात का खंडन करते हुए बुधवार को चुनाव आयोग ने कहा है कि उसकी तरफ से CBDT को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया था.