देश में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक पूरी होने के ठीक एक दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया...उन्होंने इस लक्ष्य को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अब भारत बड़े लक्ष्य तय करना और उसे हासिल करना बखूबी जानता है. इस उपलब्धि ने दुनिया में देश की छवि को बदल दिया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान पर VIP कल्चर हावी नहीं होने दिया गया है,
अपने संबोधन के दौरान PM ने इशारों-इशारों में अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब देश ने ताली-थाली बजाए और कुछ लोगों ने इस सवाल उठाए थे....लेकिन इससे जो जज्बा पैदा हुआ उसी वजह से आज हम एक अरब वैक्सीन की खुराक लगा पाए
100 crore vaccination का जश्न, तिरंगे के रंग में डूबीं ऐतिहासिक धरोहरें.. देखिए वीडियो
राष्ट्र के नाम संबोधन में PM ने ये भी कहा कि अब देश के हर सेक्टर में सकारात्मक माहौल है. ऐसे में हमें फिर वोकल फॉर लोकल अभियान पर जोर देना होगा. हमें मेड इन इंडिया अभियान को अपने व्यवहार में लाना होगा.