स्वतंत्रता किसी महान व्यक्ति के पैरों में नहीं रखनी चाहिए: CJI

Updated : Nov 27, 2018 11:05
|
Editorji News Desk
संविधान दिवस के मौके पर CJI रंजन गोगोई ने चेतावनी दी कि लोकतंत्र और संस्थानों को संरक्षित करने के लिए, संवैधानिक स्वतंत्रता की रक्षा की जानी चाहिए। CJI ने ब्रिटिश राजनीतिक अर्थशास्त्री जॉन स्टुअर्ट मिल, का हवाला देते हुए कहा की हमें अपनी स्वतंत्रता को किसी महान व्यक्ति के पैरों में नहीं रखना चाहिए। साथ ही उन्होने कहा की संविधान के सुझावों पर ध्यान देना ‘हमारे सर्वश्रेष्ठ हित' में है और ऐसा नहीं करने से अराजकता तेजी से बढ़ेगी।
सीजेआईसुप्रीमकोर्टरंजन गोगोईसंविधान

Recommended For You