कोविशील्ड, कोवैक्सीन, और स्पुतनिक V के बाद भारत को अब चौथी (Moderna gets emergency approval in India) वैक्सीन मिल गई है. DCGI ने अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज़ की इजाजत दे दी है. सिप्ला अब इस टीके का आयात कर सकेगी. दरअसल मुंबई स्थित दवा निर्माता कंपनी सिप्ला ने भी मॉडर्ना के आयात और मार्केट अथॉराइजेश के लिए मंजूरी मांगी थी, जिसे डीसीजीआी ने मंजूर कर लिया है .DCGI ने एक जून को ही विदेशी टीकों के इस्तेमाल की इजाजत के नियमों में ढील दी थी. DCGI ने कहा था कि अगर किसी वैक्सीन को यूरोप,अमेरिका, जापान या डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिल चुकी है. तो उसे भारत में ट्रायल की ज़रूरत नहीं है.
WHO ने मॉर्डना को पहले ही मंजूरी दी हुई है और इसे कोरोना के खिलाफ 94% 1 तक प्रभावी माना गया है. कहा जा रहा है कि मॉडर्ना के अलावा फाइजर की वैक्सीन को भी भारत में जल्द मंजूरी दी जा सकती है. मॉडर्न की वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद देश में वैक्सीनेशन की दिशा में अहम माना जा रहा है.