भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को लेकर डोमिनिका की राजनीति में इन दिनों भूकंप मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेहुल चोकसी के भाई चेतन चिनुभाई चोकसी शनिवार को डोमिनिका पहुंचे (Dominica) और विपक्षी नेता लेनोक्स लिंटन से मुलाकात की. माना जा रहा है कि लिंटन के आवास पर दो घंटी चली बैठक के दौरान चिनुभाई ने विपक्षी नेता को संसद में मेहुल की मदद के बदले चुनावी चंदा देने का वादा किया.
जानकारी के मुताबिक बेल्जियम के रहने वाले चेतन ने लिंटन को अग्रिम राशि के तौर पर 2 लाख डॉलर दिए और आम चुनावों में एक मिलियन डॉलर से ज्यादा की वित्तीय मदद का भरोसा दिया. आपको बता दें कि चोकसी की डोमिनिका में गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष पीएम स्केरिट पर हमलावर है. लिंटन ने प्रधानमंत्री पर भारत और एंटीगुआ के साथ मिलीभगत के जरिए कसी का प्रत्यर्पण करने की कोशिशों का आरोप लगाया था. इस बीच 2 जून को चोकसी पर डोमिनिका की कोर्ट में सुनवाई है, कोर्ट चोकसी से जुड़ी बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका पर सुनवाई भी करेगा. चोकसी को पिछले हफ्ते एंटीगुआ से क्यूबा जाने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया था.